पेरिस। पोलैंड की शीर्ष वरीय इगा स्वियातेक रोलां गैरों की नई मलिका बन गई हैं। शनिवार को खेले गए फाइनल में उन्होंने अमेरिका की किशोरवय खिलाड़ी कोको गॉफ को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हरा दिया। यह इगा का दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब है। उन्होंने दो साल पहले 2020 में यहां जीत दर्ज की थी।
इगा ने कोर्ट पर अपना पूरा अधिकार दिखाया और अमेरिकी खिलाड़ी को कभी भी संभलने का मौका नहीं दिया। इगा ने पहले सेट में कमाल का नियंत्रण दिखाया। इसमें गॉफ महज एक ही गेम जीत सकीं।
इगा ने मैच की शुरुआत गॉफ की सर्विस तोड़कर की। इसके बाद पहले सेट में वह 4-0 की बढ़त तक पहुंच गईं। पांचवें गेम में गॉफ ने अपनी सर्विस बरकरार रखी, लेकिन अगली सर्विस और सेट गंवा बैठीं। पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में खेल रहीं गॉफ ने दूसरे सेट में जरूर कुछ हदतक वापसी की और तीन गेम जीते, लेकिन वह इगा को चैंपियन बनने से नहीं रोक सकीं। इगा ने यह सेट 6-3 से जीतकर ट्रॉफी उठा ली।
फोटो- सौजन्य गूगल