पेरिस। गत विजेता विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और स्पेन के राफेल नडाल ने सोमवार को लाल बजरी पर सधी शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने सीधे सेटों में जीत दर्ज की।
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फिलिप कार्टियर कोर्ट पर जापान के योशिहितो निशिओका के खिलाफ 6-3, 6-1, 6-0 से जीत दर्ज की। कोविड टीका न लगवाने के कारण जोकोविच को इस साल जनवरी में साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलने दिया गया था। इस वजह से वह खिताब की रक्षा कर पाने में असफल रहे। जोकोविच से पहले 13 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन राफेल नडाल ने जॉर्डन थॉमस को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 6-2 से हरा दिया।
रोलां गैरों में जोकोविच और नडाल क्वार्टरफाइनल में आमने-सामने हो सकते हैं। 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके 35 वर्षीय जोकोविच की निगाह फ्रेंच ओपन जीत कर नडाल के 21 ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर है। उन्होंने जापानी खिलाड़ी को दो घंटे से भी कम समय में हरा दिया। अगले दौर में उनका मुकाबला अर्जेंटीना के फेडरिको कोरिया और स्लोवाकिया के एलेक्स मोलकान के बीच मैच के विजेता से होगा।
उधर लाल बजरी पर 14वां खिताब जीतने का लक्ष्य लेकर चल रहे नडाल को ऑस्ट्रेलिया के थॉमसन को हराने में कोई दिक्कत नहीं हुई। पांचवें वरीय 35 साल के नडाल की यह फ्रेंच ओपन में 106वीं जीत रही। उनका अगला मुकाबला फ्रांस के कोरेंटिन मोटेट से होगा, जिन्होंने पहले दौर में 2015 के चैंपियन स्टैन वावरिंका को हराया।
फोटो- सौजन्य गूगल