पेरिस। नॉर्वे के कैस्पर रूड ने फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में बुधवार को डेनमार्क के 19 साल के खिलाड़ी होल्गर रूने को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। रूड इसी के साथ फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले नॉर्वे के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला क्रोशिया के मारीन सिलिच के साथ होगा।
रूड ने पहला सेट 6-1 से आसानी के साथ जीता, लेकिन रूने ने जबर्दस्त वापसी करते हुए दूसरा सेट 6-4 से जीता। तीसरे सेट में भी उन्होंने रूड को कड़ी टक्कर दी और मुकाबले को टाई ब्रेकर तक खींच ले गए। रूड ने यह सेट 7-6 (2) से जीता। चौथे सेट में रूड को ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा। उन्होंने 6-3 से सेट और मैच जीत लिया।
मैच के बाद रूड ने कहा कि बड़े मैचों में अक्सर दबाव भी ज्यादा होता है। ऐसे में शांत चित्त होकर खेलना मुश्किल हो जाता है। मेरी शुरुआत काफी अच्छी रही, लेकिन रूने ने जबर्दस्त तरीके से वापसी की। रूनी के खिलाफ मैं पहले तीन बार खेल चुका हूं। इसलिए इस चौथे मैच में मैं उनके खेल के बारे में थोड़ा बहुत जानता था। आज नॉर्वे के लिए बड़ा दिन है। मैं इस सफर को और आगे ले जाने का पूरा प्रयास करूंगा।
फोटो- सौजन्य गूगल