वाराणसी। वाराणसी के परमानंदपुर स्थित विकास इंटर कॉलेज के चार विद्यार्थियों का चयन गोरखपुर स्थित खेल हॉस्टल में हुआ है। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. एके सिंह के अनुसार शगुन पटेल, आरती पटेल, खुशी यादव व अमितांशु सिंह पटेल का चयन हुआ है। चारों जिम्नास्ट कॉलेज में ही प्रशिक्षण लेते है। इससे पहले इसी साल अयोध्या स्थित हैंडबॉल के हॉस्टल में कॉलेज की तीन छात्राओं का चयन हो चुका है।