पेरिस। फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र की समाप्ति में दो दिन शेष हैं। इस बीच इस प्रतियोगिता की निदेशक के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया। हालांकि इसके कुछ ही देर बाद निदेशक ने माफी भी मांग ली।
दरअसल प्रतियोगिता में देर रात होने वाले मैचों का महत्व ज्यादा होता है। ऐसा इसलिए कि इन्हें दर्शक ज्यादा मिलते हैं। फ्रेंच ओपन में क्वार्टर फाइनल तक ऐसे 10 मैच खेले गए। ये मैच स्थानीय समय के मुताबिक रात नौ बजे (भारतीय समयानुसार रात लगभग 11ः30 बजे) शुरू होते हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंच ओपन में रात्रि के इस मैच की शिड्यूलिंग पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू किये, क्योंकि इन 10 मैचों में नौ पुरुष खिलाड़ियों के थे। जब सवाल उठे तो फ्रेंच ओपन की निदेशक एमिली मौरेस्मो ने तर्क दिया कि पुरुषों के मैच महिलाओं की अपेक्षा ज्यादा लोकप्रिय हैं, इसलिए उन्हें रात का शिड्यूल दिया जाता है।
एमिली के इस बचान के बाद टेनिस जगत में खलबली मच गई। लोगों ने आलोचना शुरू कर दी। इसपर् प्रतिक्रिया देते हुए एमिली ने कहा कि उनके बयान को गलत अर्थों में लिया गया। हालांकि वे इस बयान के लिए खेद व्यक्त करती हैं। पूर्व ग्रैंड स्लैम चैंपियन एमिली ने कहा कि जो लोग मुझे व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं, उन्हें मालूम है कि मैंने महिला और पुरुष में गैरबराबरी खत्म करने के लिए कितना संघर्ष किया है। फिर भी अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं। उन्होंने कहा कि अगले सत्र से इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि रात्रि के मैचों में पुरुष और महिला खिलाड़ियों की भागीदारी समान हो।
फोटो- सौजन्य गूगल