दोहा। विश्व फुटबॉल की नियंत्रक संस्था फीफा ने कतर के कुछ होटलों को मेहमानों से भेदभाव न करने की चेतावनी दी है। फीफा ने कहा कि ऐसा करने वाले होटलों को विश्वकप कांट्रैक्ट सूची से बाहर कर दिया जाएगा।
फीफा ने यह कदम उस रिपोर्ट के बाद उठाया है, जिसमें कहा गया है कि कतर के कुछ होटलों ने समलैंगिक जोड़ों को कमरे देने से मना कर दिया है। कतर में समलैंगिकता अवैध होने के कारण ऐसा किया गया। फीफा के एक अधिकारी ने कहा कि विश्वकप के दौरान होटलों की निगरानी की जाएगी। यह देखा जाएगा कि यौन आधार पर किसी को होटलों में कमरे देने से मना तो नहीं किया जा रहा।
सूत्रों के मुताबिक स्वीडेन, डेनमार्क और नॉर्वे के कुछ पत्रकारों ने खुद को समलैंगिक बताकर कतर के होटलों में कमरे बुक करने का आवेदन दिया था। उन्होंने लिखा था कि वे हनीमून मनाना चाहते हैं। ये होटल विश्वकप के लिए फीफा की सूची में शामिल हैं। खबर है कि तीन होटलों ने इन पत्रकारों को कमरे देने से मना कर दिया। फीफा ने एक बयान में कहा कि विश्वकप के आयोजकों के साथ मिलकर सभी सूचीबद्ध होटलों के साथ बात की जाएगी और उन्हें आयोजन के नियमों और जरूरतों का कड़ाई से पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि होटल किसी भी मेहमान के साथ कोई भेदभाव न करें।फीफा के प्रवक्ता ने कहा कि जो होटल इसपर अमल करने से इनकार करेगा, उसे कांट्रैक्ट सूची से बाहर कर दिया जाएगा।
फोटो- सौजन्य गूगल