दोहा। विश्व का सबसे बड़ा फुटबॉल महाकुंभ आज रात से शुरू हो जाएगा। इस प्रतियोगिता में खिताब के दावेदारों में शामिल अर्जेंटीना के खिलाड़ी कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। खबर यह है कि टीम के स्टार लियोनेल मेसी टीम के साथ नहीं हैं और किसी चोट का इलाज करा रहे हैं।
इस बारे में अर्जेंटीनी मीडिया ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है। अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे 35 साल के कप्तान मेसी को एहतियात के तौर पर टीम से अलग रखा गया है, क्योंकि उनकी मांसपेशियों में थोड़ा खिंचाव आ गया है। अर्जेंटीना को अपना पहला मैच तीन दिन बाद सऊदी अरब के खिलाफ खेलना है।
दूसरी ओर अर्जेंटीना की टीम कतर यूनिवर्सिटी में लगे प्रशिक्षण शिविर में शामिल है। टीम अपने कप्तान के स्वर्णिम करियर को यादगार बनाने की पूरी कोशिश करेगी। टीम के खिलाड़ी अपने कप्तान को विश्व कप ट्रॉफी के साथ विदाई देना चाहते हैं। मेसी चोट के कारण पेरिस में इस माह की शुरुआत में सेंट जर्मेन मैच में नहीं खेल सके थे। विश्व कप में अर्जेंटीना को ग्रुप सी में सऊदी अरब के अलावा मेक्सिको और पोलैंड के साथ रखा गया है।