दोहा। कतर में इस साल होने वाले विश्वकप फुटबॉल के प्लेऑफ मैचों का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। ये मुकाबले 13 और 14 जून को दोहा के अहमद बिन अली स्टेडियम में खेले जाएंगे।
कार्यक्रम के मुताबिक पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त अरब अमीरात के बीच सात जून को खेला जाएगा और जीतने वाली टीम 13 जून को पेरू के खिलाफ खेलेगी। इस मैच के विजेता को विश्वकप के ग्रुप डी में विश्व चैंपियन फ्रांस, डेनमार्क और ट्युनिसिया के साथ रखा जायेगा। 14 जून को कोस्टारिका और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। इस मैच की विजेता टीम ग्रुप ई में होगी, जिसमें स्पेन, जर्मनी और जापान हैं।
फोटो- सौजन्य गूगल