सैंटियागो। चिली फुटबॉल फेडरेशन ने फीफा से मांग की है कि कतर में इस साल होने वाले विश्वकप से इक्वाडोर की टीम को बाहर कर दिया जाय। चिली का आरोप है कि इक्वाडोर की टीम के फुलबैक बायरन कैसिलो ने इक्वाडोर से हासिल पासपोर्ट में गलत जानकारी दी है।
एक रिपोर्चिट के मुताबिक चिली के फेडरेशन ने दावा किया है कि फीफा में जो दस्तावेज दिए हैं, उनके मुताबिक कैसिलो का जन्म 1998 में इक्वाडोर के शहर विलामिल प्लेयास शहर की बजाय 1995 में कोलंबिया के टुमाको शहर में हुआ था। खिलाड़यों के पंजीकरण में इस तरह की घोर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। उधर फीफा ने यह स्वीकार किया कि इस तरह की शिकायत मिली है, लेकिन इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं कहा है।
कैसिलो को इक्वाडोर की नागरिकता 2021 में मिली थी और उसी साल सितम्बर में उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। इस मैच में इक्वाडोर ने पराग्वे को 2-0 से पराजित किया था। उधर चिली के आरोप पर इक्वाडोर फुटबॉल फेडरेशन ने किसी भी अनियमितता से इनकार किया है। उसने चिली की मांग को आधारहीन करार दिया है।
फोटो- सौजन्य गूगल