दोहा। भारत के विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन मंगलवार को कतर की राजधानी दोहा पहुंचे और वहां अहमद बिन अली स्टेडियम का दौरा किया। इस स्टेडियम में विश्वकप फुटबॉल के मैच होने हैं।
सूत्रों के मुताबिक भारतीय विदेश राज्यमंत्री स्टेडियम में दी गई विश्वस्तरीय सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे थे। इनमें खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम, दर्शकों के लिए की गई व्यवस्था, वीआईपी के बैठने के स्थान आदि के बारे में जानकारी ली।
दरअसल इस स्टेडियम के साथ भारत का एक जुड़ाव भी है। इसके निर्माण में भारत की सबसे बड़ी निर्माण कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो ने भी अहम काम किया है। इसके पहले दिसम्बर 2020 में इस स्टेडियम का दौरा किया था। उनके साथ कतर में तब भारतीय राजदूत डॉ. दीपक मित्तल भी थे। भारतीय दल का स्वागत फुटबॉल विश्वकप आयोजन समिति के प्रमुख हसन अल थवाडी और नासेर अल खातेर ने किया था।