दोहा (कतर)। ऑस्ट्रेलिया ने पेरू को पेनाल्टी शूटआउट में पराजित कर विश्वकप फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर लिया है। यह पांचवां मौका है, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम इस साल नवंबर में होने वाले विश्वकप में खेलेगी। विश्व की 42वें नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया ने 22वें नंबर पर काबिज पेरू को 5-4 से हराया।
दोहा के अहमद बिन अली स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत के सूत्रधार स्थानापन्न गोलकीपर एंड्रयू रेडमाइन रहे। उन्होंने कई मौकों पर बेहतरीन बचाव किए। विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया को विश्व चैंपियन फ्रांस, ट्युनिशिया और डेनमार्क के साथ ग्रुप डी में जगह मिली है।
इस जीत से भावुक हुए ऑस्ट्रेलियाई कोच ग्राहम अर्नाल्ड ने एक समाचार साइट से कहा कि यह हमारे लिए मील का पत्थर है। पिछले चार साल से हमारे खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे थे। आज की जीत से मुझे उनपर गर्व हो रहा है। पूरे कोविड काल में हर खिलाड़ी और टीम का स्टाफ अपने परिवार से महीनों तक दूर रहकर देश के लिए अभ्यास में जुटे रहे। मैदान पर अभ्यास खत्म होने के बाद वे सभी अपने होटल के कमरों में बंद हो जाते थे। इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने जून की शुरुआत में संयुक्त अरब अमीरात को 2-1 से पराजित किया था।
फोटो- सौजन्य गूगल