नई दिल्ली। उड़नपरी के नाम से मशहूर पीटी उषा, फिल्मकार वी. विजयेंद्र प्रसाद, संगीतकार इलैयाराजा का राज्यसभा के लिए मनोनयन किया गया है। बुधवार को चार लोगों के नामांकन हुए। इनमें समाजसेवी वीरेंद्र हेगडे का भी नाम शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन चारों विशिष्ट लोगों को इसके लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा, ये सभी प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय खेल जगत में पीटी उषा का नाम कौन नहीं जानता। उन्होंने नए एथलीट तैयार करने में जो योगदान दिया है, उसे वर्षों तक याद रखा जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं पीटी उषा के राज्यसभा में मनोनयन पर उन्हें बधाई देता हूं।
पीटी उषा ने इसपर हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि मैं काफी खुश हूं। मैं खासतौर पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं अपना यह नया दायित्व खेल और देश के लोगों के लिए समर्पित करूंगी।
प्रधानमंत्री ने इलैयाराजा की तारीफ करते हुए कहा कि वह हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने वर्षों तक पीढ़ियों को अपने संगीत से आनंदित किया है। वह एक सामान्य माहौल से उठकर ऊंचाई तक पहुंचे हैं। मुझे खुशी है कि उन्हें राज्यसभा में मनोनीत किया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विजेंद्र प्रसाद दशकों से क्रिएटिव वर्ल्ड से जुड़े हैं। उनके कार्य भारत की महान संस्कृति का दर्पण हैं और उन्होंने इसे दुनिया में प्रसारित किया। मैं उन्हें भी राज्यसभा सदस्य बनाए जाने पर बधाई देता हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वीरेंद्र हेगड़े ने समाज की जिस तरह से सेवा की, वह अद्वितीय है। मुझे धर्मस्थल मंदिर में दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और मैंने वहां स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कृति के लिए प्रसाद के किये कार्यों की भी अनुभूति की। मुझे उम्मीद है कि वह राज्यसभा में स्वस्थ बहस को बढ़ावा देंगे।