ओडेंस। विश्व में आठवीं वरीयता प्राप्त भारत के लक्ष्य सेन ने हमवतन एचएस प्रणय को सीधे गेम में हराकर डेनमार्क ओपन सुपर 750 बैडमिंटन प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। लक्ष्य ने यह मुकाबला 21-8, 21-18 से जीता।
कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य ने खेल के हर क्षेत्र में प्रणय को पीछे छोड़ दिया। क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य का मुकाबला जापान के कोदाई नाराओका से होगा। अबतक ये दोनों खिलाड़ी चार बार एक-दूसरे के सामने हो चुके हैं और दोनों ने ही दो-दो मुकाबले जीते हैं।
लक्ष्य और प्रणय का मुकाबला सिर्फ 39 मिनट तक चला। लक्ष्य ने पूरे मैच में प्रणय को बैकफुट पर धकेले रखा। उनकी सर्विस, बैकहैंड और ड्रॉप शॉट का जवाब प्रणय के पास नहीं था। 2021 में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके लक्ष्य ने पहले गेम में प्रणय के खिलाफ 5-1 की शुरुआती बढ़त ले ली थी। इस गेम के मध्य ब्रेक के समय लक्ष्य 11-3 से आगे थे। दूसरे गेम में प्रणय ने काफी हद तक वापसी की, लेकिन अंततः लक्ष्य ने अंतिम समय में बेहतरीन खेल दिखाते हुए मैच जीत लिया।