साउथम्पटन। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी-20 क्रिकेट मैच में भारत ने जीत तो दर्ज कर ली, लेकिन फील्डरों ने आसान कैच टपकाकर टीम प्रबंधन की चिंता निश्चित रूप से बढ़ा दी है। दिनेश कार्तिक और सूर्यकुमार यादव ने भी कैच टपकाए। करीब आधा दर्जन कैच गिराए गए। भारत के 198 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम 148 रन पर आउट हो गई। इस तरह भारत ने 50 रन से मैच जीत लिया। हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। हार्दिक एक टी-20 मैच में 50 रन बनाने और चार विकेट लेने वाले भारत के पहले और कुल छठे खिलाड़ी हो गए।
भुवनेश्वर यूं ही टी-20 के स्पेशलिस्ट नहीं कहे जाते। गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने की उनकी कला काम आई। पहले ही ओवर की चार गेंदें आउट स्विंग करने के बाद पांचवीं गेंद इन स्विंग की और इंग्लैंड के कप्तान और आईपीएल में सर्वाधिक रन बटोरने वाले खतरनाक बल्लेबाज जोस बटलर की गिल्लियां बिखर गईं। अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ओवर में जेसन रॉय को काफी छकाया। दोनों तरफ स्विंग हो रही गेंदें रॉय की समझ में नहीं आईं।
इंग्लैंड के लिए तेजी से रन जुटाने में लगे डेविड मलान पांचवें ओवर में हार्दिक पांड्या की पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद दूसरी गेंद पर बोल्ड हो गए। इंग्लैंड को दूसरा झटका 27 रन के स्कोर पर लगा। पांड्या ने इसी ओवर में लियाम लिविंग्स्टोन को विकेट के पीछे कैच कराकर इंग्लैंड को बड़ा झटका दे दिया। छह ओवर के पावर प्ले में इंग्लैंड के तीन विकेट पर 32 रन बने थे, जबकि भारत ने इतने ओवरों में दो विकेट पर 66 रन बनाए थे। जेसन रॉय रन नहीं बना पा रहे थे। सातवें ओवर में पांड्या की गेंद को उठाकर मारने में चूके और थर्ड मैन पर कैच दे बैठे। उन्होंने 16 गेंदों पर चार रन बनाए। पांड्या का यह तीसरा विकेट था। अर्शदीप को भी अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट मिल गया, जब उन्होंने रीस टोप्ले को कार्तिक के हाथों कैच कराया। यह इंग्लैंड का नवां विकेट था। 20वें ओवर में अर्शदीप ने पर्किंसन को कैच कराकर इंग्लैंड की पारी 148 रन पर समेट दी।
11वें ओवर में कवर में सूर्यकुमार यादव ने चाहल की गेंद पर मोइन अली का सीधा कैच गिरा दिया। तब मोइन 18 रन पर थे। हालांकि 13वें ओवर में चहल की ही गेंद पर सूर्यकुमार ने मिडविकेट पर ब्रूक का शानदार कैच लपककर इस दाग को धो दिया। ब्रूक ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए। इंग्लैंड के 100 रन 13वें ओवर में बने। 13वें ओवर में मोइन की पारी का अंत हो गया। चाहल की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने दूसरे प्रयास में उन्हें स्टंप किया। पहली बार गेंद कार्तिक के हाथ में नहीं आई थी। मोइन ने चार चौके और दो छक्के की मदद से 32 रन बनाए। 15वें ओवर में पांड्या ने सैम करेन को कार्तिक के हाथों कैच कराकर टी-20 मैचों में दूसरी बार एक पारी में चार विकेट लिए।
इसके पहले भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 198 का अच्छा स्कोर खड़ा किया। हार्दिक पांड्या ने 17वें ओवर में पर्किंसन की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाने के बाद छठी गेंद पर एक रन लेकर टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। इसके लिए उन्होंने 30 गेंदें खेलीं और छह चौके तथा एक छक्का लगाया। हालांकि अगले ही ओवर में रीस टोप्ले की गेंद पर कवर में कैच दे बैठे। रोहित शर्मा (24), सूर्यकुमार यादव (39), दीपक हुड्डा (33), अक्षर पटेल (17) और दिनेश कार्तिक (11) ने टीम का स्कोर 198 तक पहुंचाने में मदद की। क्रिस जॉर्डन इंग्लैंड के लिए टी-20 मैचों में सर्वाधिक (82) विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।