मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऐतिहासिक कदम उठाते हुए रणजी ट्रॉफी के आगामी सत्र में महिला अंपायरों की नियुक्ति करने के लिए तैयार है। यह क्रिकेट में महिलाओं को बराबरी के अवसर देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम होगा। इसके पहले बोर्ड महिला क्रिकेटरों को पुरुषों के समान वेतन देने की घोषणा कर चुका है।
जिन तीन महिलाओं को अंपायर के रूप में सबसे पहले नियुक्त किया जाना है, वे वृंदा रथी, जननी नारायणन और गायत्री वेंगोपालन हैं। ये तीनों 2022-23 के रणजी सत्र में अंपायरिंग करते दिखेंगी। इन तीनों में ही क्रिकेट के प्रति खासा जुनून है।
जननी नारायणन एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने जब महिला अंपायरों के लिए आवेदन मांगे तो उन्होंने बिना देरी किए आवेदन कर दिया। वृंदा रथी को न्यूजीलैंड की अंपायर कैथी क्रॉस ने अंपायरिंग के लिए प्रेरित किया। उनसे मुलाकात के बाद रथी ने इस नए काम के लिए मन बनाया। इसके पहले वह मुंबई मेडन्स के लिए स्कोरिंग करती थीं। इसी तरह गायत्री भी कभी क्रिकेटर नहीं बन सकीं, लेकिन इस खेल के प्रति अपने जुनून के चलते अब बीसीसीआई की अंपायर बन रही हैं।
बीसीसीआई के एक अधिकारी न ईएसपीएनक्रिकइंफो को बताया कि यह शुरुआत मात्र है। आने वाले समय में और महिला अंपायर नियुक्त की जाएंगी।
फोटो- सौजन्य गूगल