मुंबई। पहली बार होने जा रही महिलाओं की इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों की नीलामी का समय करीब है। 13 फरवरी को यह प्रक्रिया सम्पन्न होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नीलामी की प्रक्रिया के संचालन की जिम्मेदारी एक महिला को ही सौंपी गई है।
बोर्ड ने लीग की सभी पांच फ्रेंचाइजी को सूचित कर दिया है कि मुंबई की कला संग्रहकत्री और आर्ट इंडिया कंसल्टेंट में पार्टनर मलिका आडवाणी नीलामी की प्रक्रिया का संचालन करेंगी। आईपीएल में अबतक नीलामी का संचालन ह्यूज एडमीड्स, रिचर्ड मेडले और चारू शर्मा करते आए हैं।
बोर्ड ने टीमों से यह भी कहा है कि प्रत्येक टीम कम से कम 15 या अधिकतम 18 खिलाड़ियों को शामिल करेगी और इनपर अधिकतम नौ करोड़ रुपये खर्च किये जा सकते हैं। प्रत्येक टीम में सिर्फ छह विदेशी खिलाड़ी चुनी जा सकेंगी।
नीलामी में दुनिया भर की कुल 409 खिलाड़ी शामिल होंगी, जिनमें 246 भारतीय हैं। 163 विदेशी खिलाड़ी होंगी। इनमें से आठ खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के एसोसिएट सदस्य देशों की हैं। खिलाड़ियों के नाम उन की क्षमता के सेट में पुकारे जाएंगे। इनमें बैटर, ऑलराउंडर, विकेटकीपर, तेज गेंदबाज, स्पिन गेंदबाज के सेट हैं।
नीलामी में शामिल खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग बेस प्राइस तय किये गए हैं। 40 लाख रुपये, 30 लाख रुपये, 20 लाख रुपये और 10 लाख रुपये बेस प्राइस होगा। जिन खिलाड़ियों को शीर्ष स्लॉट में रखा गया है, उनमें हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, एलिसे पेरी, सोफी एक्लेस्टन, सोफी डेवाइन और डीन्ड्रा डॉटिन समेत 30 खिलाड़ी शामिल हैं।
फोटो- सौजन्य गूगल