वाराणसी आर. संजय
आईपीएल-2022 का आधा सत्र लगभग पूरा हो चुका है। इसमें प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात की जाय तो मिला-जुला अनुभव रहा है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने अपने नाम और क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है। आईपीएल के बाद जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस स्थिति में भारतीय चयन समिति को नया प्रयोग करने का जोखिम उठाना ही पड़ेगा। इसका एक लाभ यह होगा कि आईपीएल में असफल प्रमुख खिलाड़ी थकान दूर करके अगले विश्वकप के लिए तरोताजा हो सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए बायो-बबल खत्म करने का बड़ा संकेत दिया है। इससे खिलाड़ियों को मानसिक रूप से भी काफी राहत मिलेगी। इस सीरीज के मुकाबले नई दिल्ली, कटक, राजकोट, विशाखापत्तनम और बेंगुलुरु में खेले जाएंगे।
मौजूदा आईपीएल में प्रदर्शन की बात करें तो शीर्ष क्रम के लिए केएल राहुल, शिखर धवन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। इनके अलावा हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक भी रंगत में दिख रहे हैं। युज्वेंद्र चाहल और कुलदीप ने भी शानदार गेंदबाजी की है। तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह के अलावा उमेश यादव, मोहम्मद शामी, टी. नटराजन और भुवनेश्वर कुमार बेहतर कर रहे हैं।
नए खिलाड़ियों की बात की जाय तो सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा, मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा, सनराइजर्स के उमरान मलिक, गुजरात टाइटंस के राहुल तेवतिया, मुंबई के मुरुगन अश्विन ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है।
पिछले टी–20 विश्वकप के प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई और इसकी चयन समिति को अपने प्रमुख खिलाड़ियों की मानसिक मजबूती की ओर ध्यान देना होगा। ऐसे में यह एक सही कदम साबित हो सकता है कि रोहित, विराट, श्रेयस, पंत और बुमराह जैसे खिलाड़ियों को कुछ समय विश्राम दिया जाय।
फोटो- सौजन्य गूगल