नई दिल्ली। दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में शुमार पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावसकर ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कुछ पूर्व खिलाड़ियों को कड़ी नसीहत दे डाली है। इन खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर को अव्यवस्थित करने का आरोप लगाया था। गावसकर ने इन खिलाड़ियों से कहा है कि वे इससे दूर रहें। अपने घर को संभालें। हमारे घरेलू क्रिकेट में हस्तक्षेप करने की कोशिश न करें।
दरअसल आईपीएल पर विवाद उस समय शुरू हुआ, जब दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने वाली पहली टी-20 लीग और यूएई में होने वाली ऐसी ही लीग की टीमों को आईपीएल फ्रेंचाइजी ने खरीदा है। इन दोनों लीगों की तारीखें ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग और इंग्लैंड की हंड्रेड लीग से टकरा रही हैं। इससे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी बौखलाए हुए हैं।
गावसकर ने स्पोर्ट्सस्टार में अपने कॉलम में इन खिलाड़ियों से कहा कि आप पूरी तरह से अपने क्रिकेट पर ध्यान दीजिए। हम क्या कर रहे हैं, इसपर ध्यान न दें। हम अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं और हमें आपके सुझाव और सलाह की जरूरत नहीं है। गावसकर ने लिखा कि दो नई लीग शुरू होने से ऑस्ट्रेलिया तथा इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों में कुलबुलाहट शुरू हो गई है।