वाराणसी। आर. संजय
विराट कोहली। जैसा नाम वैसा ही विराट व्यक्तित्व और खेल। पर, पिछले कुछ अरसे से यह सितारा टूटता सा दिख रहा है। इसे खुद को बचाने के लिए हिम्मत, मनोबल, सहयोग और साहस की जरूरत है। ऐसा नहीं है कि विराट इन मुश्किल परिस्थितियों से उबरने के लिए खुद कुछ नहीं कर रहे होंगे, लेकिन ऐसे समय में हर व्यक्ति को एक बाहरी सहारे की जरूरत होती है और इसके बूते वह अपनी पहले की स्थिति में पहुंच सकता है।
इस बात को समझने के लिए हमें दो दशक पीछे जाना होगा। भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ ऐसी ही मानसिक परिस्थितियों से जूझकर उबरे थे। द्रविड़ के करियर के शुरुआती एक दो साल तो अच्छे गुजरे पर इसके बाद उन्हें एक दिवसीय क्रिकेट के अयोग्य समझा जाने लगा था। कई ऐसी पारियां द्रविड़ ने खेलीं जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 50 से भी कम रहा। ऐसा भी समय आया, जब लगा कि उनका एकदिनी करियर खत्म हो गया। मैदान पर द्रविड़ के हावभाव भी ऐसी कथा सुनाने लगे थे। तभी, बीसीसीआई और तब टीम कप्तान रहे सौरव गांगुली ने द्रविड़ का समर्थन किया। उन्हें बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल कर लिया गया। इसके बाद का समय गवाह है कि द्रविड़ ने एकदिनी क्रिकेट में न सिर्फ विकेटकीपिंग बल्कि बल्लेबाजी में भी अपनी प्रतिष्ठा कायम कर ली।
विराट कोहली भारतीट टीम की उन जीतों के नायक रहे हैं, जहां लगता था कि हार सामने खड़ी है। काफी कम समय में ही यह खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट के आसमान में चमकता हुआ सितारा बन गया। टीम में कोहली की मौजूदगी जीत की गारंटी बनने लगी थी। उन्हें गेंदबाजी करने में दुनिया के दिग्गज गेंदबाज असहज महसूस करते थे। क्रीज पर कुछ समय ठहरने के बाद शतक ठोक देना उनके बाएं हाथ का खेल बन गया।
आज परिस्थितियां बदली हैं। कोहली शतक तो दूर दहाई का आंकड़ा पार करने में भी मुश्किल का सामना कर रहे हैं। आईपीएल में शनिवार को हैदराबाद के खिलाफ मैच में पहली ही गेंद पर आउट होने के बाद उनके चेहरे के भाव उनके प्रशंसकों की पेशानियों पर चिंता की लकीरें खींचने के लिए काफी थे। जो कोहली के आलोचक हैं, फिलहाल उनके कद के सामने मुखर नहीं हो पा रहे, लेकिन स्थिति यही रही तो कोहली को भी टीम से हटाने की मांग शुरू हो जाएगी।
इस साल भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्वकप खेलना है। पिछले विश्वकप की निराशा से उबरने और जीत हासिल करने के लिए कोहली का पूरी रंगत में होना जरूरी है। अब देखना यह है कि इस टूट रहे सितारे को मुश्किल दिनों से उबारने के लिए कौन मसीहा सामने आता है।
फोटो- सौजन्य गूगल