मुंबई। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि सिर्फ रफ्तार से काम नहीं चलता। रफ्तार के साथ सटीक गेंदबाजी करना ज्यादा जरूरी है। शमी ने उभरते हुए तेज गेंदबाज उमरान मलिक के बारे में यह बात कही है।
शमी ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उमरान ने अभी शुरुआत की है। उन्हें अपनी गेंदबाजी में सुधार करने के लिए वक्त देना चाहिए। उन्होंने एक अन्य गेंदबाज मोहसिन खान के बारे में कहा कि उन्हें गेम प्लान पर फोकस करना चाहिए। शमी ने कहा कि मैं कभी भी रफ्तार का हिमायती नहीं रहा। अगर गेंदबाजी में सटीकता और निरंतरता नहीं है तो गति से कुछ नहीं किया जा सकता है। अगर आप 140 किलोमीटर की गति पर गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने के साथ रिवर्स स्विंग करा रहे हैं तो आप बेहतर हैं।
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे उमरान मलिक ने इस साल 156.9 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार के साथ सबसे तेज गेंद फेकी थी। इतना ही नहीं, टूर्नामंट में अबतक उनका ध्यान सिर्फ तेज रफ्तार से गेंद फेकने पर ही रहा है। मलिक ने आईपीएल में 11 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। हालांकि उनका इकोनॉी रेट 9.10 रहा है। वह छठे सबसे महंगे तेज गेंदबाज साबित हुए हैं।
फोटो- सौजन्य गूगल