रांची। भारतीय एक दिवसीय टीम में पेसर दीपक चाहर की जगह ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। दीपक चाहर चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि चाहर ने चार अक्तूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान पीठ में खिंचाव की शिकायत की थी। इसकी वजह से वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज का लखनऊ में हुआ पहला मैच नहीं खेल सके थे। रांची में होने वाले सीरीज के दूसरे मैच से पहले शनिवार को वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल कर लिया गया। वाशिंगटन सुंदर ने पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2022 में खेला था।
टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में स्टैंडबाई के रूप में शामिल दीपक चाहर को बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी भेज दिया गया है। वहां वह मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। समझा जाता है कि चाहर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एक दिनी मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। इस बारे में अगले सप्ताह तक तस्वीर साफ हो जाएगी। भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह के बिना ऑस्ट्रेलिया गई है और एक खिलाड़ी को उनके स्थान पर टीम में शामिल किया जाना है।
वाशिंगटन सुंदर को जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई सीरीज के दौरान टीम में शामिल किया जाना था, लेकिन कंधे की चोट के चलते ऐसा नहीं हो सका। इस साल की शुरुआत से ही सुंदर चोट के कारण टीम में अंदर-बाहर होते रहे हैं। जिम्बाब्वे दौरे के लिए बाद में सुंदर के स्थान पर शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया गया था।
टी-20 सीरीज में 1-2 की हार झेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका मौजूदा एक दिनी सीरीज में पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है। तेंदा बावुमा के नेतृत्व वाली प्रोटेस टीम रांची में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। रांची के बाद सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच दिल्ली में 11 अक्तूबर को खेला जायेगा। उधर ऐसे संकेत मिले हैं कि भारतीय कप्तान शिखर धवन लखनऊ में खेली टीम में एक या दो बदलाव कर सकते हैं। टीम में एक अतिरिक्त स्पिनर को शामिल किया जा सकता है।