माउंट मोंगानुई। न्यूजीलैंड के खिलाफ शृंखला के दूसरे मैच में रविवार को भारतीय पारी के दौरान दो बड़ी घटनाएं हुईं। सूर्यकुमार यादव ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा शतक ठोका और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने हैटट्रिक पूरी की। हालांकि सूर्या की चमक में साउदी की हैटट्रिक फीकी पड़ गई। भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराकर 1-0 की बढ़त ले ली। भारत के 191 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 126 रन पर आउट हो गई। भारत की जीत में दीपक हुड्डा का योगदान भी महत्वपूर्ण रहा, जिन्होंने ऑफ स्पिन गेंदबाजी के बूते चार विकेट चटकाए।

सूर्यकुमार ने इस मैच में वे सभी स्ट्रोक खेले, जिनके लिए उन्हें जाना जाता है। न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाजों की लाइन-लेंग्थ बिगड़ गई थी। सूर्या ने 51 गेंदों का सामना किया। इसमें उन्होंने सात छक्के और 11 चौके जड़े। वह 111 रन बनाकर अविजित लौटे। सूर्या की पारी की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि उन्होंने कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 41 गेंदों पर 82 रन की साझेदारी की। इसमें पांड्या के बल्ले से सिर्फ 13 रन निकले। पांड्या 20वें ओवर में साउदी की तीसरी गेंद पर जेम्स नीशाम को कैच दे बैठे। इसके बाद साउदी ने लगातार दो गेंदों पर दीपक हुड्डा और वॉशिंगटन सुंदर के विकेट लेकर हैटट्रिक पूरी की। सूर्य कुमार को अंतिम ओवर में कोई गेंद खेलने को नहीं मिली।
भारतीय पारी की शुरुआत इशान किशन और ऋषभ पंत ने की। पंत पिछली पारियों की तरह नाकाम रहे, जबकि किशन ने 31 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था। न्यूजीलैंड के लिए साउदी ने तीन और लोकी फर्ग्युसन ने दो विकेट हासिल किये।
न्यूजीलैंड का पहला विकेट पारी की दूसरी ही गेंद पर गिरा, जब भुवनेश्वर कुमार ने फिन एलेन को अर्शदीप के हाथ कैच कराया। इसके बाद डेवोन कॉन्वे और कप्तान केन विलियम्सन ने दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम वांछित रन गति से कभी भी रन नहीं नहीं बढ़ पाई। कॉन्वे ने 22 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 25 और विलियम्सन ने 52 गेंदों पर चार चौके औऱ दो छक्के की मदद से 61 रन बनाए। शेष कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का प्रतिरोध नहीं कर पाया। हुड्डा के अलावा मोहम्मद सिराज और युज्वेंद्रा चहल ने दो-दो विकेट लिए।