कोलंबो। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम जून-जुलाई में प्रस्तावित श्रीलंका दौरे पर टी-20, एकदिनी और टेस्ट मैचों की शृंखला खेलने तय समय पर जाएगी। दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डों की ओर से इस बारे में सहमति दे दी गई है। यह फैसला ऐसे समय हुआ है, जब श्रीलंका में महंगाई को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट श्रीलंका के अध्यक्ष शमिनी सिल्वा ने कहा कि दौरा तय समय पर होगा। सचिव मोहन डीसिल्वा ने कहा कि कोविड महामारी के बाद यह पहला मौका है, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका का दौरा करेगी। सात जून से 12 जुलाई के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन टी-20, पांच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलियाई दौरे से श्रीलंका में एशिया कप टी-20 प्रतियोगिता के आयोजन की संभावनाओं को भी मजबूती मिलेगी, जिसे फिलहाल श्रीलंका के हालात को देखते हुए अन्यत्र कहीं कराने पर विचार किया जा रहा है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दौरे से पहले एक सुरक्षा टीम श्रीलंका भेजी थी, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम को श्रीलंका भेजने का फैसला किया।
उधर स्पोर्ट्सकीड़ा हिन्दी की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका दौरे के लिए तीनों टीमें घोषित कर दी हैं। टीमें इस प्रकार हैं।
टी20 टीम – आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड और डेविड वार्नर।
वनडे टीम – आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लैबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्वेपसन और डेविड वार्नर।
टेस्ट टीम – पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (उप कप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन और डेविड वार्नर।
फोटो- सौजन्य गूगल