इंदौर। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के सर्द मौसम में प्रस्तावित गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच गर्म मौसम वाले इंदौर की मेजबानी में चला गया। बुधवार को मैच के पहले दिन लंच तक जो कुछ हुआ, वह भारत के लिहाज से तो ठीक नहीं रहा, लेकिन भारतीय खेमे के स्पिनरों की बांछें जरूर खिल गई होंगी।

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने जो हाहाकार मचाया, उससे ज्यादा तबाही मचाने की कूवत निश्चित रूप से भारतीय स्पिनरों में है। इस पिच पर गेंद जिस तरह से टर्न कर रही है, उसको देखकर यह कहा जाय कि दूसरे दिन ही मैच का नतीजा निकल सकता है, अतिशयोक्ति नहीं होगी। लंच तक सात विकेट पर 84 रन का स्कोर इसकी कहानी खुद कह रहा है।
अंपायर का भ्रम कहें, या ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का असमंजस, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मैच की पहली ही गेंद पर आउट थे। मिशेल स्टार्क की गेंद रोहित के बल्ले का हल्का सा किनारा लेकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्तानों में गई थी। अंपायर ने अपील नकार दी और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने साथियों से चर्चा के बाद रीव्यू भी नहीं लिया। हालांकि बाद में दिखाए गए रीप्ले में स्पष्ट हुआ कि रोहित आउट थे।
करियर का दूसरा टेस्ट खेल रहे बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कूनेमैन ने इसके बाद विकेटों के पतझड़ की शुरुआत की। रोहित को स्टम्प कराया, केएल राहुल की जगह टीम में आए शुभमन गिल को कैच कराया और फिर श्रेयस अय्यर को पैवेलियन भेजा। दूसरी ओर अनुभवी स्पिनर नाथन लायन ने चेतेश्वर पुजारा और जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे रवींद्र जडेजा को निराश किया। पुजारा तो जिस गेंद पर बोल्ड हुए, वह लगभग 45 डिग्री के कोण पर स्पिन हुई। पुजारा इस गेंद पर पूरी तरह चमत्कृत रह गए।
45 रन पर पांच विकेट निश्चित रूप से उस टीम के लिए खौफनाक स्कोर था, जो पहले दो टेस्ट मैच घूमती हुई पिचों पर बेहतरीन तरीके से जीत चुकी है। विराट कोहली और श्रीकर भरत ने इसके बाद मोर्चा संभाला, लेकिन बल्लेबाजी आसान नहीं दिख रही थी। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 25 रन जोड़े, लेकिन लंच के ठीक पहले टॉड मर्फी ने विराट कोहली को पगबाधा कर भारतीय पारी को गहरे संकट में डाल दिया। इस शृंखला से टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले मर्फी ने कोहली को सीरीज में तीसरी बार आउट किया।
स्पिन को अच्छी तरीके से खेल रहे भरत को भी आखिरकार लायन ने लंच के पहले ही पगबाधा कर दिया। अंपायर नितिन मेनन के अपील नकारे जाने के बाद अंतिम क्षणों में स्मिथ ने रीव्यू ले लिया। तीसरे अंपायर ने रीव्यू देखने के बाद भरत को आउट करार दिया।