मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम आज शाम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का पहला टी-20 मैच खेलने उतरेगी तो उसकी जर्सी पर एक बदलाव दिखेगा। यह बदलाव जर्सी प्रायोजक के नाम का होगा। जर्सी पर अब एमपीएल की जगह किलर का लोगो बना होगा। यह परिवर्तन मैच के कुछ घंटे पहले किया गया है। आश्चर्यजनक रूप से जर्सी का अधिकार एमपीएल से वापस लेकर केवल किरण क्लोदिंग लिमिटेड (ब्रांड किलर) के हाथों सौंप दिया गया।
यह फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सर्वोच्च परिषद की बैठक में किया गया था कि इस साल मार्च तक जर्सी का अधिकार किसी और कंपनी को नहीं दिय जाएगा। इसके बावजूद आनन फानन यह फैसला हो गया।
इनसाइडस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर तत्काल यह परिवर्तन नहीं दर्शाया गया, जबकि यह पुख्ता सूत्रों की खबर है कि बदलाव हो चुका है।
इसके पहले भारतीय टीम के आधिकारिक प्रायोजक बायजूज ने भी कह दिया है कि वह अनुबंध कि तिथि खत्म होने से पहले ही प्रायोजन वापस ले लेगा। इसके अलावा बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट के प्रायोजक पेटीएम के अधिकार भी मास्टरकार्ड को दे दिए हैं।
एमपीएल का बोर्ड से करार नवंबर 2020 में हुआ था। इसके पहले तक नाइकी भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी का प्रायोजक रहा। समझा जाता है कि बाजार के मौजूदा हालात के मद्देनजर एमपीएल ने बोर्ड से अलग होने की इच्छा जताई थी और बोर्ड की ओर से अब हरी झंडी मिल गई है।
फोटो- सौजन्य इनसाइडस्पोर्ट्स