क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड और भारत के बीच सीरीज का तीसरा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बुधवार को बारिश के कारण बेनतीजा घोषित कर दिया गया। न्यूजीलैंड ने इस तरह सीरीज 1-0 से जीत ली। सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने सात विकेट से जीता था। दूसरा मैच बारिश की वजह से धुल गया और तीसरे मैच में भी बारिश की बाधा के बाद इसे बेनतीजा घोषित करना पड़ा। भारत के 47.3 ओवरों में 219 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने 18 ओवरों में एक विकेट पर 104 रन बनाए थे। डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक मैच में 20 ओवर पूरे होने जरूरी थे। न्यूजीलैंड के टॉम लैथम को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।
टी-20 विश्व कप के बाद भारतीय गेंदबाजी इस सीरीज में फिर फिसड्डी साबित हुई। पहले मैच में भारतीयों ने सिर्फ तीन विकेट निकाले थे, जबकि इस मैच में वे एक ही विकेट गिरा पाए। जिस पिच पर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों का खेलना मुश्किल कर दिया था, उसी पिच पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने मनचाहे तरीके से भारतीय गेंदबाजी पर रन बटोरे।
भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि श्रेयस अय्यर एक रन से अर्धशतक बनाने से चूक गए। सुंदर का एक दिवसीय करियर का यह पहला अर्धशतक रहा। उन्होंने पांच चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए, जबकि अय्यर ने 49 रन की पारी में आठ चौके लगाए। शिखर धवन 28, शुभमन गिल 13, ऋषभ पंत 10, सूर्यकुमार यादव छह और दीपक हुड्डा 12 रन बनाकर आउट हुए।
न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिशेल ने सात ओवरों में 25 रन देकर तीन विकेट लिए। एडम मिलने ने भी तीन खिलाड़ियों को आउट किया। टिम साउदी ने दो विकेट चटकाए।
न्यूजीलैंड की शुरुआत धीमी रही, लेकिन फिन एलन और डेवोन कॉन्वे ने रफ्तार पकड़ी तो फिर रुके नहीं। दोनों ने पहले विकेट के लिए 16.3 ओवर में 97 रन जोड़े। इसी स्कोर पर एलन को उमरान मलिक ने कवर में सूर्यकुमार के हाथों कैच कराया। एलन ने आठ चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाए। 18वां ओवर पूरा होने के बाद तेज बारिश शुरू हो गई और खेल रोकना पड़ा। इस समय तक न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 104 रन था। कॉन्वे छह चौकों की मदद से 38 रन बनाकर अविजित रहे।