चकाचौंध से भरे क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी-20 की वैश्विक जंग शुरू होने में बस कुछ दिन बाकी हैं। इसमें भाग ले रही सभी 16 टीमें अब अपने तरकश के तीरों को धार देने में जुटी हैं। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट जगत के अतिरथी, महारथी और रथी कुछ कर दिखाने के लिए सबकुछ झोंक देंगे। सभी मुकाबले पूरी तरह रोमांचितह होंगे ऐसा तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन कद्दावर टीमों की जंग जरूर सांस थामने वाली होगी। 15 साल के टी-20 विश्व कप के इतिहास में पहली बार यह प्रतियोगिता ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रही है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पांच ऐसे खिलाड़ियों को चुना है, जो विश्व कप में अपनी टीमों के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।
टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने रविवार को इन पांच खिलाड़ियों की जो सूची जारी की है, उनमें पहला नाम श्रीलंका के ऑलराउढर वानिंदु हसरंगा का है। हसरंगा ने इस साल के आरंभ में यूएई में हुए टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे। हसरंगा को यूएई में हुई एशिया कप टी-20 प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया था।
इस सूची में अगला नाम भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का है। इस होनहार खिलाड़ी ने इस साल 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 732 रन बनाए हैं। उनका औसत 40.66 रन का है और स्ट्राइक रेट 180.29 है। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में सूर्या ने महज 36 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा तीन मैचों की सीरीज के तिरुअनंतपुरम में खेले गए पहले मैच में 33 गेंद पर अविजित 50 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। सूर्यकुमार इस समय टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं और उनके नाम एक कैलेंडर वर्ष में क्रिकेट के इस प्रारूप में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी है।
आईसीसी ने सूची में इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर, इंग्लैंड के सीमित ओवरों की टीम के कप्तान जोस बटलर और पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को रखा है।
वार्नर ने पिछले टी-20 विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था। उनके प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बना था। अब इस बार उनका देश इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है। इस लिहाज से वार्नर से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद भी बढ़ गई है। इंग्लैंड के जोस बटलर घरेलू टी-20 सीरीज हंड्रेड में चोट लगने के कारण कुछ समय से मैदान से बाहर हैं, लेकिन इस प्रारूप में इस साल वह भी काफी अच्छे फार्म में हैं। इंग्लैंड की टीम की बल्लेबाजी विश्व कप में काफी हद तक बटलर पर निर्भर करेगी। बटलर ने इस साल आईपीएल में सर्वाधिक 863 रन बनाए थे, जिसमें चार शतक भी शामिल थे।
इस फेहरिस्त में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान भा शामिल हैं। रिजवान फिलवक्त टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस साल 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 61.90 की औसत से 619 रन बनाए हैं, जिनमें सात अर्धशतक शामिल हैं।