कराची। पाकिस्तानी क्रिकेट में अंतरकलह एक बार फिर सामने आई है। इस बार पूर्व कप्तान सलमान बट ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और इसके चेयरमैन रमीज राजा पर तीखा हमला किया है।
दरअसल पीसीबी ने घरेलू पाकिस्तान जूनियर लीग के लिए दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर और न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो को मेंटर के तौर पर नियुक्त किया है। इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और शोएब मलिक पहले ही मेंटर नियुक्त किये जा चुके हैं। अब विदेशी खिलाड़ियों को मेंटर नियुक्त करने पर बट ने तीखी टिप्पणी कर डाली।
बट ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी वीडियो में कहा कि देश के पास विकेट बनाने के लिए मिट्टी नहीं है और पीसीबी विदेश से मेंटर बुला रहा है। बट का बयान ऐसे समय आया है, जब हाल ही में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शृंखला के लिए “ड्रॉप इन पिच” (बनी बनाई पिच) का इस्तेमाल किया था। यह पोर्टेबल पिच होती है, जिसे कहीं भी ले जाया जा सकता है।
बट ने कहा कि पाकिस्तान में ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जो जूनियर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे सकें। हमारे पास विकेट बनाने के लिए मिट्टी नहीं है और ये विदेशी मेंटरों की बात कर रहे हैं। बट ने थोड़ी और तल्खी दिखाते हुए कहा कि जब ड्रॉप इन पिच विदेश से आ सकती है, पिच बनाने के लिए मिट्टी विदेश से आ सकती है, कोच और मेंटर विदेश से आ सकते हैं तो फिर पीसीबी चेयरमैन भी क्यों नहीं विदेश से ले आते।
इसके पहले इमरान ताहिर ने खुद को मेंटर बनाए जाने पर खुशी जाहिर की थी। ताहिर पाकिस्तान में पैदा हुए हैं। बाद में वह दक्षिण अफ्रीका चले गये और वहां की राष्ट्रीय टीम की ओर से क्रिकेट खेला।