मुंबई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा बुधवार को होगी। शिखर धवन इस टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। संजू सैमसन उपकप्तान होंगे। वीवीएस लक्ष्मण टीम के प्रभारी कोच होंगे। इस टीम में वे खिलाड़ी नहीं होंगे, टी-20 विश्व कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज छह से 11 अक्तूबर के बीच खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 टीम की रवानगी छह अक्तूबर को ही तय है। एकदिनी सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन न्यूजीलैंड ए के खिलाफ सीरीज के मंगलवार को खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच के बाद किया जाएगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक एकदिनी सीरीज के लिए भारत की टीम ऐसी हो सकती है- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, शहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप सेन।
एक दिनी सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम- तेमाबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेन्ड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, जेनेमन मलान, एडियन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्त्जे, वायने पार्नेल, एंडिल फेलुकवाया, ड्वाइन प्रीटोरियस, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी।