नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के “दादा” सौरभ गांगुली एक बार फिर मैदान पर चौके-छक्के लगाते दिखेंगे। वह लीजेंड लीग क्रिकेट में इंडियन महाराजा टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
दूसरी बार आयोजित हो रही यह लीग इस बार भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव का हिस्सा होगी। वर्तमान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष यह मैच 16 सितम्बर को सौरभ गांगुली के गृह मैदान कोलकाता के इ़डन गार्डन में खेला जाएगा। सौरभ की टीम वर्ल्ड्स जायंट्स के खिलाफ खेलेगी। अनुमान है कि इस मैच को देखने के लिए 50 हजार से ज्यादा दर्शक मैदान पर पहुंचेंगे।
इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच और लीग के कमिश्नर रवि शास्त्री ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व का विषय है कि हम अपने देश की स्वतंत्रता का 75वां वर्ष मना रहे हैं और यह लीग भारत के अमृत महोत्सव के तहत खेली जा रही है।
गांगुली की टीम के खिलाफ खेलने वाली वर्ल्ड्स जायंट्स का नेतृत्व इंग्लैंड की विश्वकप विजेता टीम के कप्तान रहे इयान मोर्गन करेंगे। यह लीग 17 सितम्बर से आठ अक्तूबर तक खेलेगी। इसमें कुल 15 मैच खेले जाएंगे। सौरभ गांगुली ने अपना आखिरी टी-20 मैच 19 मई 2012 को खेला था। यह मैच पुणे वारियर्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच हुआ था। गांगुली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 113 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 7212 रन बनाए हैं। उन्होंने 311 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 11363 रन बनाए हैं।