नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम का चयन सितम्बर के मध्य में होना है। तबतक एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट पूरा हो चुका होगा और यह टूर्नामेंट विश्वकप की टीम के चयन का बड़ा आधार भी होगा।
हालांकि जब एशिया कप की टीम चुनी गई थी, तब यह कहा गया था कि एक-दो फेरबदल के साथ लगभग यही टीम विश्वकप में भी खेलेगी। कप्तान रोहित शर्मा भी यह कह चुके हैं कि लगभग 90 प्रतिशत तक टीम यही रहेगी। हालांकि इस बीच भारतीय चयनकर्ताओं में इस बारे में एक राय नहीं है।
बोर्ड के सूत्र की मानें तो प्रदर्शन पर ही पूर्व कप्तान विराट कोहली का भविष्य भी टिका है। पिछले करीब तीन साल से रन बनाने के लिए जूझ रहे कोहली ने हाल में जो सीरीज खेली, उनमें अर्धशतक तक भी नहीं पहुंच सके। कुछ सीरीज में उन्हें आराम भी दिया गया। अब चयनकर्ता यह कहने में हिचकिचा नहीं रहे कि अगर एशियाकप में कोहली का बल्ला नहीं चला तो कोई बड़ी बात नहीं कि वह विश्वकप की टीम में न दिखाई दें।
चयनसमिति के एक सदस्य ने इंनसाइड स्पोर्ट्स से कहा कि कप्तान रोहित शर्मा लगातार कोहली का समर्थन करते रहे हैं। हालांकि वह जो कहते हैं, वह टीम प्रबंधन की सोच का हिस्सा होता है। हालांकि चयनकर्ता मानते हैं कि टीम में कुछ खिलाड़ियों की जगह पर अब भी संशय बना है। हम जसप्रीत बुमराह और हर्शल पटेल की चोट पर भी पूरी रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। ये दोनों अभी बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चोट से उबर रहे हैं। जहां तक विराट का सवाल है, निश्चित तौर पर एशियाकप में उनके प्रदर्शन पर हमारी निगाह रहेगी।
रोहित शर्मा ने कुछ अरसा पहले कहा था कि विश्वकप में अभी करीब तीन महीने बचे हैं। अभी हमें एशियाकप और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलनी है। जो टीम एशियाकप के लिए चुनी गई है, उम्मीद है कि विश्वकप के लिए लगभग यही टीम रहेगी। हां परिस्थितियों के मुताबिक तीन से चार बदलाव किये जा सकते हैं।