मुंबई। पिछले कुछ अरसे से विवादों में घिरी टीम इंडिया का भविष्य नए साल में तय होने की उम्मीद है। जनवरी के पहले हफ्ते में एक समीक्षा बैठक होनी है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के अलावा राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के भी शामिल होने की उम्मीद है। विराट कोहली और उपकप्तान केएल राहुल भी इसका हिस्सा होंगे।
समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों करारी हार और बांग्लादेश के विरुद्ध एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में पराजय मुख्य मुद्दा होगा। बोर्ड कप्तान और कोच से इनके कारणों पर चर्चा करेगा।
भारतीय टीम इन दिनों ओपनिंग की समस्या से भी जूझ रही है। विश्व कप में रोहित और राहुल की जोड़ी एक भी बड़ी साझेदारी नहीं कर पाई। यह क्रम बांग्लादेश के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट सीरीज में भी जारी रहा।
इसके अलावा खिलाड़ियों की चोटों ने भी काफी चिंता में डाल रखा है। खासकर टीम के प्रमुक पेसर जसप्रीत बुमराह चोट के चलते टी-20 एशिया कप औऱ टी-20 विश्व कप में नहीं खेल सके। इसका परिणाम आज सबके सामने है। ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा और पेसर मोहम्मद शमी भी अरसे से चोट से जूझ रहे हैं।
बोर्ड के एक अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट्स से कहा कि अभी यह तय नहीं है कि समीक्षा बैठक कब होगी। यह जरूर है कि दोनों बड़े टूर्नामेंट के अलावा बांग्लादेश के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज में टीम के प्रदर्शन से चिंता है। अभी भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 और तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है। यह तीन जनवरी से शुरू होगी। विडम्बना यह भी है कि श्रीलंका के खिलाफ टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है और नई चयन समिति भी गठित नहीं की जा सकी है।