नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दो प्रमुख खिलाड़ी विराट कोहली और रवींद्र जडेजा क्या ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप के लिए मैदान में नहीं दिखेंगे? यह सवाल भारतीय क्रिकेट के गलियारों में तारी होने लगा है। खबर है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस दिशा में गंभीरता से सोच रहा है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा है कि दोनों ही खिलाड़ी पिछले कुछ समय से चोट और फॉर्म से जूझ रहे हैं। इनके अलावा कुछ अन्य सीनियर खिलाड़ी भी हैं, जिनके बारे में अहम फैसला हो सकता है। योजना इन दोनों खिलाड़ियों को टी-20 छोड़कर खेल के अन्य दोनों बड़े प्रारूपों के लिए तैयार होने को कहा जायेगा।
बोर्ड की योजना टी-20 प्रारूप के ऊपरी बल्लेबाजी क्रम में अब बदलाव करने की है। हालांकि मौजूदा एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में हैं, फिर भी उनकी उम्र और युवा खिलाड़ियों की फेहरिस्त को देखते हुए कड़ा फैसला किया जा सकता है। रवींद्र जडेजा घुटे की सर्जरी के चलते एशिया कप के बाद विश्व कप से भी बाहर हो चुके हैं। जडेजा भी 33 साल के हो चुके हैं और उनसे भी दूसरे प्रारूपों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा जा सकता है।
इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। हर बड़े टूर्नामेंट के बाद कुछ परिवर्तन होते हैं। पिछले विश्व कप के बाद मोहम्मद शमी के साथ भी ऐसा ही हुआ था। कोहली की भी उम्र बढ़ रही है। अब उन्हें भी आगे के लिए सोचना होगा। अब यह टीम में बदलाव का दौर है। जडेजा भी चोट से जूझ रहे हैं। इसलिए उन्हें भी मानसिक रूप से तैयार होना होगा।
कोहली के लिए तीनों प्रारूपों में खेलते रहने की एक ही शर्त है कि वह विश्व कप में रनों का अंबार खड़े करें। टी-20 विश्व कप के बाद भारत एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप की मेजबानी 2023 में करने जा रहा है। इसे देखते हुए कोहली समेत सभी प्रमुख खिलाड़ियों को अब 50 ओवरों के मैच पर ध्यान लगाना होगा। चूंकि कोहली टीम का अभिन्न हिस्सा हैं, इसलिए उनसे लगातार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जाती हैं।
बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि हमारे पास बेहतरीन बेंच स्ट्रेंथ है। हालांकि ये खिलाड़ी तबतक ऊपर नहीं आ सकते, जबतक सीनियर वहां हैं। मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा 2023 के विश्व कप तक निश्चित रूप से टीम का नेतृत्व करते रहेंगे, लेकिन इसके बाद उनकी भूमिका पर भी चर्चा शुरू हो सकती है। राहुल द्रविड़ भी 2023 विश्व कप तक के लिए मुख्य कोच बनाए गए हैं। रोहित भी अब 35 साल के होे जा रहे हैं और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ क्रिकेट के तीनों प्रारूपों का नेतृत्व जारी रखना उनके लिए दिक्कत भरा होगा। विराट की ओर से टी-20 प्रारूप छोड़ने के कोई संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन विश्वकप के बाद निश्चित तौर पर उनसे इस बारे में चर्चा होगी। यह सही है कि एशिया कप से भारत का बाहर होना निराशाजनक रहा, लेकिन हम अपने कोर ग्रुप पर अभी भरोसा कायम है।
11 सितंबर को चुनी जाएगी भारतीय टीम
टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन एशिया कप खत्म होने के बाद सोमवार को किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली चयन समिति के सदस्य मुंबई में इसके लिए बैठक करेंगे।