लंदन। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के सत्र 2023 और 2025 का फाइनल मैच लॉर्ड्स में कराने का फैसला किया है। इसकी घोषणा मंगलवार को की गई। आईसीसी बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।
सत्र 2021 में टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाना था, लेकिन कोविड की वह से इसे साउथम्पटन के एजेस बोउल स्टेडियम में कराना पड़ा था। इस फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर पहला खिताब जीता था।
आईसीसी बोर्ड ने अपनी बैठक में महिला और पुरुष क्रिकेट टीमों के फ्यूचर टूर प्रोग्राम की घोषणा भी की। यह 2023 से 2027 तक के लिए है। इसे जल्दी ही सार्वजनिक कर दिया जायेगा। इसके अलावा न्यूजीलैंड की डेनियल विटोरी और भारत के वीवीएस लक्ष्मण को आईसीसी की पुरुष क्रिकेट समिति में सदस्य बनाया गया है। इसमें वेस्टइंडीज के रोजर हारपर और श्रीलंका के माहेला जयवर्धने भी हैं।
आईसीसी बोर्ड ने इसके अध्यक्ष के चयन की नई प्रक्रिया को भी मंजूरी दे दी है। ह चुनाव नवंबर में होगा। अध्यक्ष का चुनाव बहुमत के आधार पर कर लिया जायेगा और उनका दो साल का कार्यकाल एक दिसम्बर से शुरू होगा।