इंदौर। भारत ने न्यूजीलैंड का तीन मैचों की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज में न सिर्फ सफाया किया, बल्कि उससे क्रिकेट के इस प्रारूप में नंबर एक की गद्दी भी छीन ली। सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में यहां मंगलवार को 90 रनों की जीत निश्चित रूप से “टीम वर्क” का नतीजा रही। 386 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ओपनर डेवोन कॉन्वे के बूते एक समय जीत की तरफ बढ़ती दिख रही थी। बाद में गेंदबाज जब हावी हुए तो फिर मैच का नक्शा बदलता चला गया। शार्दूल ठाकुर प्लेयर ऑफ द मैच और शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित हुए। भारत ने सीरीज 3-0 से जीती।

भारतीय टीम प्रमुख तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के बिना उतरी थी। हार्दिक पांड्या ने आक्रमण की शुरुआत करते हुए पहले ही ओवर में फिन एलन का विकेट लेकर सनसनी फैलाई, लेकिन इसके बाद कॉन्वे ने हेनरी निकोल्स और डेरिल मिशेल के साथ दो बड़ी साझेदारियां करके भारतीय खेमे को परेशान कर दिया।

पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के बावजूद कॉन्वे ने बेहतरीन पारी खेली। 100 गेंदों पर 12 चौके और आठ छक्के की मदद से 138 रन बनाने के बाद कॉन्वे जब 32वें ओवर में 230 के स्कोर पर आउट हुए, तब भारतीय टीम ने राहत की सांस ली। इसके पहले कॉन्वे ने हेनरी निकोल्स के साथ 106 और डेरिल मिशेल के साथ 78 रन जोड़े। मिशेल के आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बना दिया, जिससे न्यूजीलैड के बल्लेबाज उबर नहीं सके। गेंदबाजी के अलावा भारतीय टीम ने बेहतर फील्डिंग से भी दबाव बनाया।
इशान किशन फीके रंग में दिखे
बेहतरीन विकेटकीपरों में शुमार इशान किशन इस मैच में फीके रंग में दिखे। हालांकि उन्होंने अंतिम क्षणों में कुलदीप यादव की गेंद पर मिशेल ब्रेसवेल को बेहतरीन तरीके से स्टम्प आउट किया, लेकिन शुरुआती ओवरों में वह गेंद पकड़ पाने में दिक्कत महसूस कर रहे थे। उन्होंने स्टम्पिंग के दो अवसर भी गंवाए।
शार्दूल और कुलदीप ने बनाया दबाव
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जब मैदान के चारों ओर चौके छक्के जड़ रहे थे, तब कुलदीप यादव और शार्दूल ठाकुर ने विकेट निकालकर न्यूजीलैंड पर दबाव बनाया। शार्दूल ने एक ही ओवर में डेरिल मिशेल और न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम को लगातार गेंदों पर आउट किया। शार्दूल ने छह ओवरों में 47 रन देकर तीन और कुलदीप यादव ने नौ ओवर में 62 रन देकर तीन विकेट लिए।