मुंबई। काफी समय से सफेद गेंद से क्रिकेट खेल रही भारतीय टीम के सामने अब लाल गेंद से खेलने का अवसर आ रहा है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आ रही है। ऐसी स्थिति में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम को लाल गेंद से खेलने के लिए खास तैयारी कराने जा रहा है। यह तैयारी नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर कराई जाएगी। इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा समेत टेस्ट टीम के खिलाड़ी दो फरवरी को वहां पहुंचेंगे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ट सीरीज शुरू होने के पहले भारतीय टीम नागपुर में जुटेगी। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खत्म होने के तुरंत बाद नागपुर में टीम से जुड़ेंगे। टीम उनकी देखरेख में अभ्यास शुरू करेगी।
भारतीय टीम लाल गेंद से पांच दिनों तक अलग-अलग सत्रों में अभ्यास करेगी। नागपुर में बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। लगभग पांच वर्ष के बाद नागपुर में कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा।
समझा जाता है कि बोर्ड खिलाड़ियों की फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देना चाहता है। इसीलिए तीन ऐसे सत्रों का भी आयोजन किया जाएगा। इसके बाद टेस्ट मैच के ठीक पहले टीम इंडिया मुख्य स्टेडियम में अभ्यास सत्र में शामिल होगी।
न्यूजीलैंड केखिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को एक सप्ताह का विश्राम दिया गया था। ये सभी खिलाड़ी मुंबई में एकत्र होंगे और दो फरवरी को नागपुर पहुंचेंगे। टीम के उपकप्तान केएल राहुल अपने विवाह के लिए ली गई छुट्टी पूरी कर चुके हैं। वह टीम के साथ जुड़ेंगे। इसके अलावा रवींद्र जडेजा को टीम से जुड़ने के पहले एक फरवरी को एक जांच से गुजरना होगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव।