मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज में तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलने पहुंच चुकी है। इंग्लैंड के मैनचेस्टर से टीम को त्रिनिदाद और टोबैगो की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन तक पहुंचाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को 3.5 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े।
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम चार्टर्ड प्लेन के जरिए पोर्ट ऑफ स्पेन भेजा गया। इसकी वजह कोविड नहीं है, बल्कि एक साथ टीम के 16 खिलाड़ियों, कोच राहुल द्रविड़, सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों की पत्नियों को ले जाने के लिए कमर्शियल फ्लाइट में टिकट हासिल करना काफी मुश्किल था।
आमतौर पर अगर इतने लोग कमर्शियल फ्लाइट से सफर करते तो कुल खर्च करीब दो करोड़ रुपये होता। मैनचेस्टर से पोर्ट ऑफ स्पेन का बिजनेस क्लास का हवाई किराया करीब दो लाख रुपये प्रति व्यक्ति है। वैसे महंगी होने के बावजूद चार्टर प्लेन से यात्रा उचित विकल्प था। दुनिया की कई बड़ी फुटबॉल टीमें चार्टर प्लेन से ही सफर करती हैं।