हरारे। जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज का पहला एक दिवसीय मैच 10 विकेट से जीतने वाली टीम इंडिया दूसरे मैच में अपेक्षाकृत छोटा स्कोर हासिल करने में पांच विकेट गंवा बैठी। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 38.1 ओवर में 161 रन बनाए थे। शनिवार को कप्तान केएल राहुल पारी शुरू करने शिखर धवन के साथ उतरे थे, पर वह महज एक रन बनाकर आउट हो गए। भारत ने 25-4 ओवर में पांच विकेट पर 165 रन बनाकर मैच जीत लिया और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। यह जिम्बाब्वे पर भारत की लगातार 14वीं जीत रही।

भारत के चार विकेट 97 रन पर गिर गए थे, लेकिन दीपक हुड्ड़ा और संजू सैमसन ने छठे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से उबार लिया। हुड्डा ने 25 रन बनाए। धवन और शुभमन गिल ने 33-33 रन का योगदान किया। संजू सैमसन चार छक्के और तीन चौके की मदद से 43 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 26वें ओवर में इनोसेंट काया की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिला दी।
इसके पहले जिम्बाब्वे ने सीन विलियम्स (42 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के), रेयान बर्ल (तीन चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन) की मदद से 161 रन बनाए। इस मैच में दीपक चाहर की जगह टीम में शामिल किए गए शार्दूल ठाकुर ने तीन विकेट लिए। सिराज, कृष्णा, हुड्डा, कुलदीप और अक्षर ने एक-एक विकेट हासिल किए।