मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की शीर्ष काउंसिल की 18 दिसम्बर को अहम बैठक होने वाली है। यह बैठक भारतीय क्रिकेट टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए कुछ कड़े फैसले ले सकती है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में 12 प्रमुख एजेंडे होंगे। इस दौरान बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध पर बड़ी चर्चा होने की उम्मीद है। किस खिलाड़ी को प्रोन्नति देनी है और किसे डिमोशन मिलेगा, इसका भी फैसला होगा। कुछ खिलाड़ियों को अनुबंध से बाहर भी किया जा सकता है। इसका असर आईपीएल-2023 के लिए 23 दिसम्बर से कोच्चि में शुरू होने वाली खिलाड़ीयों की नीलामी पर भी पड़ सकता है।
इस बैठक में आगामी घरेली सीरीजों के लिए मैदानों पर भी मुहर लगेगी। भारत को आने वाले समय में श्रीलंका (तीन एक दिवसीय, तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच), न्यूजीलैंड (तीन एक दिवसीय, तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच) और ऑस्ट्रेलिया (चार टेस्ट और तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच) की मेजबानी करनी है। ये तीनों सीरीज जनवरी से मार्च के बीच खेली जाएंगी। इसके तुरंत बाद आईपीएल शुरू हो जाएगी।
बोर्ड की बैठक का महत्वपूर्ण मुद्दा हाल के दिनों में, खासकर टी-20 विश्व कप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का होगा। सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से पराजय और उसके बाद बांग्लादेश दौरे में पहले दो एक दिवसीय मैचों का दयनीय प्रदर्शन समीक्षा के दायरे में होगा। बांग्लादेश ने एक दिवसीय सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था।
रोहित शर्मा की कप्तानी का भविष्य भी तय होगा
बोर्ड की बैठक में एक अहम मुद्दा टीम की कप्तानी का भी होगा। विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को दी गई थी। मौजूदा नियमित कप्तान रोहित शर्मा को उस दौरे से आराम दिया गया था। बोर्ड इसपर भी विचार कर रहा है कि खेल के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, एक दिवसीय और टी-20 अंतरराष्ट्रीय) में अलग कप्तान हों। टीम भी थोड़ी अलग दिखे। खासकर टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम में इस प्रारूप के विशेषज्ञ खिलाड़ी ही शामिल किए जाएं।