मुंबई। जल्दी ही टी-20 क्रिकेट में रोमांच का एक और तड़का लगने वाला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप में एक नया नियम ला रहा है। इसके मुताबिक चुनी हुई एकादश से इतर टीम बीच मैच में किसी ऐसे खिलाड़ी को मैदान पर उतार सकेगी, जो उन परिस्थितियों में टीम के लिए फायदेमंद समझा जाएगा। इसे “इम्पैक्ट प्लेयर” का नाम दिया गया है। यह नियम इस साल 11 अक्तूबर से शुरू हो रही घरेलू सैयद मुश्ताक अली टी-20 प्रतियोगिता से की जाएगी और इसे आईपीएल के अगले सत्र में भी लागू किया जायेगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस नए नियम से टी-20 क्रिकेट का रोमांच काफी बढ़ जाएगा। इसको इस तरीके से समझा जा सकता है कि अगर किसी टीम को किसी समय रन गति बढ़ाने की जरूरत है और पिच पर मौजूद बल्लेबाज ऐसा करने में विफल हो रहे हैं, उस समय एकादश से बाहर के ऐसे खिलाड़ी को मैदान पर भेजा जा सकता है, जो रन गति को तेजी से बढ़ा सके। इस बारे में बोर्ड की ओर से सभी राज्य संघों को पत्र भेज दिया गया है। इसमें कहा गया है कि इस नए नियम से टी-20 क्रिकेट को और आकर्षक बनाया जा सकेगा।
मैच के लिए टॉस के दौरान दोनों टीमें अपने अंतिम एकादश और चार अतिरिक्त खिलाड़ियों की सूची देती हैं। इनमें से एकादश में शामिल खिलाड़ी ही मैदान पर उतरते हैं। जरूरत पड़ने पर 12वां खिलाड़ी सिर्फ फील्डिंग करने के लिए मैदान पर उतरता है। नए नियम के मुताबिक अब चार अतिरिक्त खिलाड़ियों में से किसी एक को “इम्पैक्ट प्लेयर” के रूप में चुना जाएगा, जो जरूरत के मुताबिक टीम के लिए मैदान पर उतारा जायेगा।