दुबई। भारतीय पुरुष टी-20 टीम के स्टार बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष स्थान से बस कुछ ही कदम दूर हैं। ताजा रैंकिंग के मुताबिक सूर्यकुमार पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान से एक स्थान पीछे दूसरे नंबर पर हैं। रिजवान के 854 और सूर्यकुमार के 838 अंक हैं। इस सूची में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं, जिनके पास 801 अंक हैं।
सूर्यकुमार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को खत्म हुई तीन टी-20 मैचों की सीरीज से अंकों का लाभ हुआ है। उन्होंने सीरीज के पहले दो मैचों में अविजित 50 और 61 रन की पारियां खेली थीं। हालांकि तीसरे मैच में वह सिर्फ आठ रन ही बना सके। दूसरी ओर मोहम्मद रिजवान को इंग्लैंड के खिलाफ सात टी-20 मैचों की सीरीज के छठे मैच में आराम दिया गया था और सातवें मैच में वह सिर्फ एक रन बना सके। रिजवान और सूर्यकुमार के बीच 16 अंकों की दूरी है।
रैंकिंग सूची में कुछ और भी तब्दीलियां हुई हैं। भारतीय उपकप्तान केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों में 108 रन बनाकर सात पायदान की छलांग के साथ अब 14वें स्थान पर पहुंच गये हैं। दूसरी ओऱ दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक आठ स्थान चढ़कर 12वें स्थान पर पहुंचे हैं। दक्षिण अफ्रीका के ही रीली रूसो 23 पायदान ऊपर चढ़कर 20वें और डेविड मिलर दस स्थान ऊपर चढ़कर 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इनके अलावा डेविड मलान एक पायदान के फायदे के साथ पांवें स्थान पर पहुंच गये हैं और बेन ड्यूकेट आठ स्थान की छलांग लगाकर 24वें स्थान पर आ गए हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड पहले स्थान पर बने हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी और आदिल रशीद फिसल कर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। इसका फायदा अफगानिस्तान के राशिद खान, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और ऑस्ट्रेलिया के एडम जांपा को हुआ है। भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में दो विकेट हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज 17वें से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 28 स्थानों की छलांग लगाकर ओवरऑल 20वें स्थान पर आ गए हैं। उधर इंग्लैंड के रीस टोप्ले नौ स्थानों की छलांग के साथ 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
फोटो- सौजन्य गूगल