मेलबोर्न। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को यहां मंगलवार को खेले गए तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 221 रन से हरा दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-0 से जीत ली। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर के शतकों के बाद लेग स्पिनर एडम जम्पा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से बाधित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवरों में पांच विकेट पर 355 रन बनाए थे। इंग्लैंड को डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक 48ओवरों में 364 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया था। इंग्लैंड की टीम 31.4 ओवरों में 142 रन बनाकर आउट हो गई। ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वार्नर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।

भारी मौसम और बड़े स्कोर के दबाव में इंग्लैंड के बल्लेबाज शुरू से ही लड़खड़ाए दिखे। सलामी बल्लेबाज जेसन मलान ने 48 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 33 रन बनाकर थोड़ा प्रतिरोध किया। इसके बाद कोई अन्य बल्लेबाज खास नहीं कर पाया। जेम्स विन्स ने किसी तरह 22 रन बनाए। मोइन अली और लियाम डॉसन ने 18-18 रन बनाए। जम्पा ने 31 रन देकर चार विकेट लिए। पैट कमिंस और सीन एबॉट को दो-दो सफलताएं हासिल हुई।
इसके पहले ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 355 रन का स्कोर खड़ा कर लिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने 269 रन की साझेदारी की, जो एमसीजी पर सबसे बड़ी रही। हेड 152 और वार्नर 106 रन बनाकर आउट हुए। बारिश की वजह से खेल में दो बार बाधा पड़ी। इसकी वजह से प्रत्येक पारी के लिए दो ओवर कम कर दिए गए।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। हालांकि उनका यह फैसला हेड और वार्नर ने गलत साबित कर दिया। इन दोनों ने मनचाहे स्ट्रोक खेले और अंग्रेज गेंदबाजों को कभी हावी नहीं होने दिया। वार्नर ने इस दौरान एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में छह हजार रन भी पूरे किये। हेड ने अपनी पारी में 130 गेंदें खेलीं और 16 चौके तथा चार छक्के जड़े। वार्नर ने 102 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्के जड़े।
हेड और वार्नर के आउट होने के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर प्रहार करना नहीं छोड़ा। स्टीव स्मिथ 21, मिशेल मार्श 30 रन बनाकर आउट हुए। मार्श ने 16 गेंदों में एक चौका और दो छक्के जड़े। एलेक्स कैरी छह गेंदों पर 12 और मार्नस लाबुशेन चार गेंदों पर आठ रन बनाकर अविजित रहे। इंग्लैंड के लिए ओली स्टोन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।