नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित उपकप्तान केएल राहुल की हर्निया की सर्जरी सफल हो गई है। वह जर्मनी के अस्पताल में भर्ती हैं और स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। सर्जरी के बाद वह फिलहाल डेढ़ से दो महीने तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं।
राहुल ने ट्वीट कर अपनी सर्जरी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अपने प्रशंसकों को लिखा कि मेरी सर्जरी सफल रही है। अब मैं स्वास्थ्यलाभ कर रहा हूं। पिछले दो सप्ताह काफी मुश्किलों भरे रहे। अब मैं ठीक हूं। आप सभी के प्यार और दुआओं के लिए आभार व्यक्त करता हूं।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी माह खेली गई पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए राहुल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन तकलीफ बढ़ जाने के कारण वह टीम से हट गए थे। इसके चलते इंग्लैंड में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था।
फोटो- सौजन्य गूगल