मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सर्वोच्च काउंसिल की बैठक में आगामी घरेलू सत्र का आयोजन बड़ा मसला होगा। इसमें प्रतियोगिताओं के प्रायोजन पर प्रमुखता से विचार होगा। बैठक 21 जुलाई को होनी है।
मुंबई में होने वाली इस बैठक में इस साल घरेलू क्रिकेट सत्र नियमित करने पर विचार होगा। पिछले सत्र में कोरोना महामारी के चलते रणजी ट्रॉफी प्रतियोगिता दो हिस्सों में खेली गई थी। इसके ग्रुप चरण के मैच आईपीएल के पहले खेले गए, जबकि नॉक आउट चरण आईपीएल के बाद खेला गया।
पिछले सत्र में कोरोना के कारण रणजी ट्रॉफी प्रतियोगिता समय से नहीं कराई जा सकी थी। इसके चलते बोर्ड के पास लीग और नॉकआउट चरण एक साथ कराने का समय नहीं था।
बोर्ड की बैठक में बायजूज और पेटीएम के साथ प्रायोजन के मसले पर भी चर्चा होगी। इन दोनों ने अपने अनुबंध का नवीनीकरण तो करा लिया है, लेकिन इस बारे में विस्तृत घोषणा अबतक नहीं हो सकी है।
बायजूज के सीईओ बायजू रवींद्रन ने क्रिकबज से बताया कि हम बीसीसीआई के साथ अपने रिश्ते कायम रखना चाहते हैं। बायजूज बीसीसीआई के जर्सी प्रायोजक हैं, जबकि पेटीएम टाइटिल प्रायोजक है।