लंदन। दक्षिण अफ्रीका पर अगले साल भारत में होने वाले एक दिवसीय विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इसकी वजह ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ एक दिनी क्रिकेट शृंखला में खेलने पर असमर्थता जताना है।
दरअसल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया में तीन एक दिनी और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका का कहना है कि उसकी टीम एक दिनी सीरीज नहीं खेल पाएगी, क्योंकि उसी समय वहां घरेलू टी-20 टूर्नामेंट होगा। हां, ऑस्ट्रेलिया अगर ओडीआई सीरीज की तारीखें बदल दे तो इसे खेला जा सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इससे यह कहकर मना कर दिया कि उसका अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल काफी व्यस्त है और इसी बीच उसे पुरुषों और महिलाओं की बिगबैश लीग भी करानी होगी।
विश्वकप के लिए एक दिवसीय क्रिकेट की सुपरलीग में शामिल शीर्ष आठ टीमें सीधे क्वालिफाई करती हैं। शेष टीमें क्वालिफाइंग दौर के जरिये इसमें शामिल होती हैं। दक्षिण अफ्रीका अभी सुपर लीग तालिका में 11वें स्थान पर है। सीरीज रद होने से ऑस्ट्रेलिया को अतिरिक्त अंक मिल सकते हैं और वह अपनी स्थिति मजबूत कर लेगी।