मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चेयरमैन पद पर अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। हालांकि मौजूदा अध्यक्ष न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले अपना कार्यकाल दो और वर्ष के लिए बढ़ाने के इच्छुक हैं। उनका मौजूदा कार्यकाल खत्म होने वाला है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष और जय शाह के सचिव पद पर दूसरे कार्यकाल को मंजूरी दे दी है। शीर्ष कोर्ट ने बोर्ड के कूलिंग ऑफ नियम में संशोधन की बोर्ड की याचिका मंजूर कर ली थी।
एनडीटीवी ने बोर्ड के सूत्रों के हवाले से बताया कि नवंबर में होने वाले आईसीसी चेयरमैन के चुनाव में गांगुली अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो सौरव पांचवें भारतीय होंगे, जो आईसीसी चेयरमैन का पद संभालेंगे। उनसे पहले एन. श्रीनिवासन, शशांक मनोहर, जगमोहन डालमिया और शरद पवार इस पद पर रह चुके हैं।
आईसीसी चेयरमैन के चुनाव की प्रक्रिया हाल ही में बर्मिंघम में हुई कांफ्रेंस में तय हुई थी। अब इसके लिए दो तिहाई बहुमत होना जरूरी नहीं है। नई प्रक्रिया के मुताबिक जो उम्मीदवार 16 सदस्यीय बोर्ड के 51 प्रतिशत वोट हासिल कर लेगा, वह चेयरमैन पद पर चुना जाएगा। इस लिहाज से जीतने के लिए नौ वोटों की जरूरत होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई सौरव गांगुली के पक्ष में बहुमत जुटाने के लिए प्रयास कर रहा है और अगर सौरव आईसीसी चेयरमैन चुन लिए जाते हैं तो वह बीसीसीआई अध्यक्ष का पद छोड़ देंगे। इसके बाद जय शाह बोर्ड के अध्यक्ष और अरुण धूमल सचिव बनेंगे। बोर्ड के सूत्रों ने यह भी कहा है कि बोर्ड के ज्यादातर सदस्य संघ शाह को बीसीसीआई अध्यक्ष बनाने के समर्थन में हैं।