लंदन। इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के बाद अब भारतीय टीम सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेलेगी। इसके लिए टीम का ऐलान किया जा चुका है। इंग्लैंड के बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरेबियाई द्वीप के अलावा अमेरिका में सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। संकेत मिले हैं कि इस सीरीज में कुच नियमित खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक 22 जुलाई से सात अगस्त के बीच होने वाली सीरीज से कुछ नियमित खिलाड़ियों को बाहर रखा जा सकता है। इस सीरीज में आठ मैच खेले जाने हैं। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से इन खिलाड़ियों के नामों की घोषणा अभी नहीं की गई है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम की घोषणा में देर हो रही है। इसकी वजह यह है कि चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा इन दिनों इंग्लैंड में खेल रही भारतीय टीम के साथ हैं। उम्मीद की जा रही है कि वह अगले दौरे के बारे में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत से बात करेंगे।
इस बीच यह भी चर्चा है कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अपने अबतक के छोटे से कार्यकाल में कई कप्तानों के साथ काम कर चुके हैं। ऐसे में समझा जाता है कि चयन समिति कप्तान बदलने के बारे में नहीं सोचेगी। कोविड संक्रमण के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेल सके कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए तैयार हैं। इस बात की उम्मीद कम ही है कि वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें आराम दिया जाय।