लंदन। इंग्लैंड के खिलाफ यहां मंगलवार को सीरीज के पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 10 विकेट की शानदार जीत के साथ भारत की ओर से कुछ रिकॉर्ड भी बने। इंग्लैंड की ओर से दिए 111 रन के लक्ष्य को भारतीय ओपनरों रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 18.4ओवर में हासिल कर लिया। भारत ने बिना विकेट खोए 114 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए कुल पांच हजार रनों की साझेदारी पूरी कर ली। जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में एक पारी में छह विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने। मोहम्मद शमी के 150 विकेट पूरे हुए और इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ एक दिनी क्रिकेट का न्यूनतम स्कोर बनाया। बुमराह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

इंग्लैंड की ओर से मिला लक्ष्य हासिल करने में रोहित और धवन को कोई परेशानी नहीं हुई। भारत का स्कोर जब पांच रन पर पहुंचा तो इन दोनों के बीच एक दिवसीय क्रिकेट में पांच हजार रन की साझेदारी पूरी हो गई। इन दोनों ने अबतक 112 मैचों में 5109 रन की साझेदारी की है। रोहित शर्मा सात चौके और पांच छक्के की मदद से 76 और धवन चार चौकों की मदद से 31 रन बनाकर अविजित रहे।
इंग्लैंड की गेंदबाजी में कोई योजना नहीं दिखी। रोहित शर्मा शॉर्टपिच गेंदों पर लगातार हुक और पुल कर रहे थे, लेकिन अंग्रेज गेंदबाज उन्हें लगातार शॉर्टपिच गेंदें फेकते रहे। रोहित के एक शॉट पर गैलरी में बैठी एक बच्ची को चोट भी लगी थी, लेकिन पता चला कि यह गंभीर नहीं थी। उसके लिए तत्काल मेडिकल सुविधा पहुंचाई गई।
इसके पहले बुमराह और शमी ने इंग्लैंड की पारी को पूरी तरह बिखेर दिया। इन दोनों की गेंदें खेलना अंग्रेज बल्लेबाजों के लिए असंभव हो गया था। इंग्लैंड की आधी टीम आठवें ओवर में 26 रन पर पैवेलियन लौट गई थी। इनमें चार विकेट बुमराह के थे। इस दौरान शमी ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को आउट कर एक दिनी क्रिकेट में 150 विकेट पूरे किए। इसके पहले 2006 में इंग्लैंड ने जयपुर में भारत के खिलाफ 125 रन का स्कोर बनाया था। ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे तीन शानदार कैच भी लपके।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के साथ ही पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह काफी सटीक फैसला था। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्टोक्स और लियाम लिविंग्स्टोन खाता भी नहीं खोल सके। कप्तान जोस बटलर ने कुछ प्रतिरोध किया और छह चौकों की मदद से 30 रन बनाए, लेकिन शमी की गेंद पर डीप स्क्वायरलेग पर सूर्यकुमार यादव ने बटलर का शानदार कैच लपका। यह शमी का एक दिनी क्रिकेट में 150वां विकेट था। शमी ने तीन विकेट लिए। एक विकेट प्रसिद्ध कृष्णा को मिला।
एक समय इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट पर 68 रन हो गया और लगा कि 21 साल बाद इंग्लैंड की टीम अपने एक दिवसीय क्रिकेट के न्यूनतम स्कोर पर आउट हो जाएगी। 2001 में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 86 रन पर आउट हो गई थी। इसी समय डेविड विली और ब्रायडन कार्स विकेट पर अड़ गए। इन दोनों ने इंग्लैंड का स्कोर 100 रन के पार करा दिया। इन दोनों ने नवें विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी की। अंततः बुमराह ने कार्स को बोल्ड कर इस जोड़ी को तोड़ा। यह बुमराह का इस मैच में पांचवां विकेट रहा। बुमराह ने 26वें ओवर में विली को बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी 110 रन पर समेट दी।