दुबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की “100 परसेंट क्रिकेट सुपरस्टार्स” सूची में शामिल किया गया है। इसके पहले भारतीय टीम की ओपनर शेफाली वर्मा को इसमें पहली बार शामिल किया गया था। नई सूची शुक्रवार को जारी की गई है।
इसके मुताबिक मंधाना के अलावा पाकिस्तान की फातिमा सना, ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर, इंग्लैंड की सोफिया डंक्ले और आयरलैंड की गैबी लेविस शामिल हैं। पहली सूची में शेफाली के अलावा इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन, न्यूजीलैंड की एमिलिया केर, वेस्ट इंडीज की हीली मैथ्यूज और दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोलवार्ड शामिल रहीं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक यह एक टीम बनेगी, जिससे क्रिकेट के प्रशंसक अपनी “100 परसेंट क्रिकेट सुपरस्टार्स” टीम चुन सकेंगे। स्मृति मंधाना को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए एक दशक होने को है। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में खुद को मजबूती के साथ स्थापित किया है। उनके रिकॉर्ड इसकी कहानी खुद कहते हैं।
मंधाना ने अबतक 74 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 42.52 की औसत से 2892 रन बनाए हैं। इसमें 23 अर्धशतक हैं। 92 टी-20 मुकाबलों मंधाना 16 अर्धशतकों की मदद से 2192 रन बना चुकी हैं। इनके अलावा मंधाना ने चार टेस्ट मैच भी खेले हैं और इसमें उन्होंने एक शतक और दो अर्धशकत लगाए हैं।