डर्बी। उद्घाटक बल्लेबाज स्मृति मंधाना की तूफानी बल्लेबाजी और कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए उनकी ताबड़तोड़ अविजित पारी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने तीन टी-20 मैचों की शृंखला के दूसरे मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से परास्त कर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। भारत ने इंग्लैंड के 142 रन के स्कोर को दो विकेट गंवाकर 20 गेंदें पहले ही पार कर लिया। मंधाना 79 और हरमनप्रीत 29 रन बनाकर अविजित रहीं। मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन उनका यह दांव उल्टा पड़ गया। भारत की कसी गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण के चलते मेजबानों के पांच विकेट 10वें ओवर तक 54 रन पर गिर चुके थे। इस दौरान राधा यादव और स्नेह राना ने अच्छे कैच पकड़े। विकेटकीपर ऋचा घोष ने दो जबरदस्त स्टंपिंग भी की। इंग्लैंड की पहली तीन बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाईं। मध्यक्रम में माया बुचियर और फ्रेया केम्प ने छठे विकेट के लिए 63 रन जोड़कर इंग्लैंड की पारी को संभाला। बुचियर को ऋचा ने 119 के स्कोर पर स्नेह राना की गेंद पर स्टंप कर दिया। बुचियर ने चार चौकों की मदद से 34 रन बनाए। केम्प ने तीन चौके और तीन छक्के की मदद से अविजित 51 रन की पारी खेली। भारत की ओर से स्नेह राना ने तीन विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय महिला टीम के लिए मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ पहले विकेट के लिए पावर प्ले के छह ओवरों में तेजी से 55 रन जोड़ दिये। हालांकि इसी स्कोर पर शेफाली ने सोफी एक्लेस्टोन को उनकी ही गेंद पर कैच दे दिया। शेफाली ने चार चौकों की मदद से 20 रन बनाए। दयालन हेमलता ज्यादा देर नहीं टिक सकीं और महज नौ रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद मंधाना और हरमनप्रीत ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। मंधाना ने 53 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौके लगाए। हरमनप्रीत 22 गेंदों पर चार चौकों के साथ 29 रन पर नाबाद रहीं।